चमोली में गला घोटकर हत्या करने वाला दोस्त गिरफ्तार

चमोली(आरएनएस)।  चमोली पुलिस ने सोमवार को हत्या के मामले में नामजद आरोपी दोस्त को छिनका बाजार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बेल्ट और लाइटर भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज होने के तीन घंटे अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। चमोली पुलिस ने बताया कि बीती 25 अप्रैल को छिनका गांव के पास एक व्यक्ति का अधजला शव मिला था। जिसके चेहरे और गर्दन पर कीड़े पड़े हुए थे। और दोनों पैर जले हुए मिले थे। शव की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी डुंगरी बिजारकोट के रूप में की गई। मामले के विवेचना अधिकारी वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह पंवार ने बताया मृतक के परिजनों ने रघुवीर की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली चमोली में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।