
हरिद्वार(आरएनएस)। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में फर्स्ट चेलेंजर कप बास्केटबॉल गर्ल्स चैम्पियनशिप का समापन हो गया। इसमें डीपीएस रानीपुर की टीम चैंपियन बनी। पहला सेमी फाइनल मुकाबला दीक्षा राइजिंग स्टार और एंजिल्स एकेडमी के बीच खेला गया इसमें दीक्षा राइजिंग ने जीत हासिल की। दूसरे सेमी फाइनल में डीपीएस रानीपुर ने धूम सिंह मेमोरियल को हराया। फाइनल में डीपीएस रानीपुर ने दीक्षा राइजिंग को 33-17 से हरा कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने कहा कि खेल जीवन में हार जीत को स्वीकार कर अपने लक्ष्य के प्रति सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इससे बेहतर व्यक्तित्व की नींव रखने में मदद मिलती है।

