09/04/2024
पुरोला विधायक ने घर-घर जाकर मांगे वोट
उत्तरकाशी(आरएनएस)। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संपर्क साधा और टिहरी संसदीय क्षेत्र से महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक ने मोरी क्षेत्र के आराकोट, कलीच, बलावट, मौण्डा, चींवा, झोटाड़ी, गोकुल, बरनाली, डगोली, माकुड़ी, किरानू, दुचानू, ईशाली आदि गांव का भ्रमण किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोरी ईश्वन पंवार, दर्शन रावत, डॉ भान सिंह नेगी, सोबेन्द्र चौहान,सांकरी सूरज रावत,जयराम चौहान, चमन रावत आदि लोग मौजूद रहे।