टिहरी सीट रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया
नई टिहरी(आरएनएस)। घनसाली विधानसभा के चमियाला में आयोजित भाजपा की बैठक में विधायक शक्तिलाल शाह और प्रमुख बसुमति घणाता की देखरेख में पार्टी प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मी शाह को जीताने का संकल्प लिया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष मीना नेगी के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। विधायक शाह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है। जिसने महिलाओं के हित में महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं। केंद्र सरकार ने तीन तलाक, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण, उज्जवला गैस कनेक्शन, महिलाओं को कृषि कार्य के लिए ड्रोन, धामी सरकार ने महिलाओं का नाम खतौनी में शामिल करने, उन्हें बराबरी का हक दिलाने, यूसीसी जैसे कानून बनाए हैं। जिनका लाभ गांव की महिलाओं को मिल रहा है। इस मौके पर मीना चौहान, गीता रतूड़ी, सीता देवी, रामकुमार कठैत, आदित्य चौहान, जितेंद्र राणा, मोहित शाह, बुद्धि मेहरा आदि मौजूद रहे।