योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से दिव्यांगों में सरकार के प्रति रोष
पिथौरागढ़। सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए योजनाएं तो कई संचालित हो रही हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। इससे दिव्यांगों में सरकार के प्रति रोष है। दिव्यांगों का कहना है कि विभिन्न विभागों में लंबे समय से बैकलॉग के पद रिक्त हैं। बावजूद इसके भर्ती प्रकिया शुरू नहीं की जा रही है। हिमालयन विकलांग जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष सुनील प्रसाद के नेतृत्व में दिव्यांगों ने डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन देते हुए अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। कहा लंबे समय से बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू नहीं की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगों को मासिक तौर पर दी जाने वाली पेंशन को 1200 से बढ़ाकर तीन हजार करने को कहा है। रविंद्र कुमार ने कहा दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए निन्म ब्याजदर में ऋण उपलब्ध कराने व सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में पहले वरीयता दिए जाने की मांग की। रोडवेज की बसों में भी दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित करने को कहा है। यहां जितेंद्र सिंह नेगी, प्रमोद कुमार, हर्षित चंद, लक्ष्मण राम, मनजीत कुमार आदि मौजूद रहे।