29/02/2024
कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1.56 लाख ठगे
रुद्रपुर(आरएनएस)। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.56 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। विमल कुमार आर्य पुत्र प्रेमराम आर्य निवासी वार्ड एक जेल कंप रोड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक महिला ने खुद को बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग की बताते हुए लिमिट बढ़वाने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जानकारी दी। अगले दिन फिर फोन आया और एक लिंक भेजा। लिंक में क्लिक करने पर एप डाउनलोड हो गया। इसके बाद विवरण भरवाया। विवरण भरते ही 1.56 लाख रुपये कट गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।