टटेश्वर मंदिर में चोरी करने वाला गिरफ्तार

चमोली(आरएनएस)।   पुलिस ने भगवान टटेश्वर मंदिर टटासूं डिम्मर में लड्डू गोपाल की मूर्ति, सिंहासन समेत अन्य सामान की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने 2500 रुपए ईनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि 24 जनवरी की रात में भगवान टटेश्वर महादेव मन्दिर टटासूं डिम्मर सिमली में चोर ने मन्दिर में रखे लड्डू गोपाल की मूर्ति, मूर्ति का सिंहासन, 10-15 तांबे के लोटे, एक छत्र तथा पूजा की आरती दीपक तथा मन्दिर की घंटिया चोरी कर ली थी। डिम्मर की ग्राम प्रधान राखी डिमरी ने कर्णप्रयाग थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने सिमली डिम्मर बाजार के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से जगदीश सिंह रावत(28) निवासी ग्राम कुण्डडुंग्रा लम्बवाड थाना कर्णप्रयाग को टटासू डिम्मर मोटर मार्ग में बस की प्रतीक्षा करते हुए दबोच दिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।