28/12/2023
ब्लॉक परिसर कपकोट में शुरू हुआ बहुद्देशीय भवन का निर्माण
बागेश्वर(आरएनएस)। कपकोट ब्लॉक परिसर कपकोट में बहुद्देशीय भवन निर्माण शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण एजेंसी से तय समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कर भवन निर्माण का काम पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, कनिष्ठ प्रमुख कवींद्र गड़िया, खंड विकास अधिकारी ख़याली राम, आशीष धपोला जी सहित विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।