अंकिता भंडारी केस में रिजॉर्ट तोड़ने वालों पर हो मुकदमा: माहरा

हरिद्वार(आरएनएस)।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कहा कि कोर्ट में रिजॉर्ट पर जेसीबी चलाने वाले ड्राइवर ने अपनी गवाही में पूरे सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। सीधे तौर पर एसडीएम और भाजपा विधायक का नाम लेते हुए कहा है कि उनके इशारे पर रिजॉर्ट पर जेसीबी चलाई गई। उन्होंने रिजॉर्ट तुड़वाने वालों के खिलाफ साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज कराने की मांग की। कांग्रेस भवन में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में माहरा ने कहा कि कोर्ट में ड्राइवर ने कहा है कि उन्हें एसडीएम, विधायक ने रिजॉर्ट तोड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद सरकारी सिस्टम से ही रिजॉर्ट तोड़ने के ट्विट हुए। बाद में कानूनी राय के बाद उन्हें डिलीट कर दिया गया। इन सभी के खिलाफ तत्काल केस दर्ज किए जाएं। उन्होंने अभी तक इस पूरे मामले में विधायक के खिलाफ पूछताछ न होने पर भी सवाल उठाए। माहरा ने कहा कि पहाड़ में लगातार बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है। विनीता भंडारी के हत्यारे भी खुले घूम रहे हैं। उत्तरकाशी में बेटियों को पोक्सो केस में मुआवजा तक नहीं मिला। एनसीआरबी के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि किस तरह उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में बेटियों से जुड़े अपराध के मामले में सबसे आगे है। सबसे अधिक रेप, उत्पीड़न के केस यहीं हो रहे हैं। हल्द्वानी संरक्षण गृह में कई केस सामने आ गए हैं। इसी सिस्टम की कमी के कारण पहले हाकम सिंह जेल से बाहर आ गया। अब पुलकित आर्य भी बाहर आ जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी के साथ ही महेंद्र नेगी, शीशपाल बिष्ट, अमरजीत सिंह, नवीन जोशी, आशीष नौटियाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!