
देहरादून(आरएनएस)। टिहरी और उत्तरकाशी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज ने टिहरी के बीपुरम, घनसाली और उत्तरकाशी के लिए नई बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। सभी सेवाएं देहरादून से दोपहर बाद चलेंगी। पर्वतीय डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि नई टिहरी की बस सेवा देहरादून के रेलवे स्टेशन स्थित मसूरी बस अड्ढे से दोपहर एक बजे चलेगी, जो पांच बजे तक नई टिहरी पहुंचेगी। अगले दिन सुबह सात बजे देहरादून के लिए रवाना होगी। दूसरी सेवा घनसाली के लिए जो देहरादून से दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर चलेगी और शाम छह बजे घनसाली पहुंचेगी। अगले दिन सुबह पांच बजे वापस देहरादून के लिए चलेगी। दोनों बस सेवा वाया ऋषिकेश होकर जाएंगी। तीसरी सेवा उत्तरकाशी के लिए जो है, जो वाया सुआखोली जाएगी। बस सेवा देहरादून से एक बजे चलेगी। शाम तक उत्तरकाशी पहुंचेगी और अगले दिन सुबह बजे देहरादून के लिए चलेगी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, महामंत्री दिनेश पंत, उप मंत्री विपिन बिजल्वाण और क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल ने नई सेवाएं चलाने के लिए प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने पहाड़ के सभी रूटों पर सेवाएं चलाने की मांग की है। कहा कि इससे जहां रोडवेज की आय बढ़ेगी, वहीं यात्रियों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी।