डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से सवा चार लाख रुपये हड़पे

देहरादून(आरएनएस)।  इलेक्ट्रिक कंपनी की पूरे देहरादून की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से सवा चार लाख रुपये हड़प लिए गए। धोखाधड़ी को लेकर कोर्ट के आदेश पर डालनवाला थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। धोखाधड़ी को लेकर हरिओम शर्मा निवासी राजपुर रोड ने कोर्ट में राहुल राव, रमेश राव निवासी शुभम अपार्टमेंट पॉकेट चार, सेक्टर 12 द्वारका नई दिल्ली, अमित जानी निवासी गंगा भोगपुर, मल्ला गांव चिल्ला रेंज, वरुण महाजन और इनकैप कंपनी की निदेशक नीलिमा बनकर मिली महिला के खिलाफ अपील की। पीड़ित ने कहा कि राहुल राव को वह काफी समय से जानते हैं। उसने पीड़ित को अप्रैल 2021 में बताया कि उसके पिता इनकैप इलेक्ट्रिक कंपनी में उत्तर भारत के मार्केटिंग हेड हैं। बताया कि कंपनी की निदेशक नीलिमा मसूरी दौरे पर है। आरोप है कि 21 अप्रैल को उनके ऑफिस में नीलिमा नाम बताते हुए एक महिला से मिलवाया। इसके बाद पीड़ित को कंपनी की देहरादून की डीलरशिप दिलाने का झांसा देते हुए 25 लाख रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा करने को कहा। आरोप है कि इस तरह झांसे में लेकर आरोपियों ने पीड़ित से सवा तीन लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद डीलरशिप नहीं दिलाई। बाद में पीड़ित ने कंपनी में संपर्क किया तो पता लगा कि जो लोग उनसे मिले वह फर्जी थे। उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीओ डालनवाला पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच करेगी।