डग्गामार वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)।  हल्द्वानी रोड पर डग्गामार वाहन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बुधवार रात हल्द्वानी रोड पर काली मंदिर के समीप एक वृद्ध की डग्गामार वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे एसएसआई विनोद फ्त्र्याल ने बताया, वृद्ध की उम्र 60 वर्ष के करीब है, लेकिन पहचान नहीं हो पायी। पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है। जबकि आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।