दिवाली के दिन फैक्ट्री से डेढ़ लाख की चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  दिवाली के दिन एक फैक्ट्री से डेढ़ लाख की कीमत का सामान चोरी हो गया। फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मी एनक्लेव कॉलोनी निवासी अभय अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वैशाली कॉलोनी में उनका सिल्वर फॉइल बनाने की छोटी सी फैक्ट्री है। 12 नवंबर की सुबह जब फैक्ट्री पर पूजा करने गए, तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा है और अंदर खड़ी स्कूटी गायब थी और मंदिर में रखा एक ग्राम सोने का सिक्का गायब था। इसके अलावा एक पेटी सिल्वर फॉइल, गल्ले में रखी 30 हजार रुपये की नगदी सहित कुछ सामान भी नहीं था। सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी महेश कांडपाल ने मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। कारोबारी ने चोरी सामान की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई है।