मोरी में सड़क हादसे में दो लोग घायल

उत्तरकाशी(आरएनएस)। मोरी तहसील के अंतर्गत मोरी-पुरोला मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मोरी में भर्ती किया गया है। घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ। मोरी तहसीलदार ने हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा तहसील कार्यालय के समक्ष मोरी पुरोला मार्ग पर हुआ।


error: Share this page as it is...!!!!