रुद्रनाथ की विग्रह डोली पहुंची गोपीनाथ मंदिर

चमोली(आरएनएस)। रुद्रनाथ के कपाट बंद होने के बाद शुक्रवार को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली विग्रह डोली गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में पहुंच गई है। 18 अक्तूबर को रुद्रनाथ के कपाट बंद हुए थे। हिमालयी गांवों के प्रवास के बाद शुक्रवार को भगवान रुद्रनाथ की रुद्रनाथ की डोली गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में पहुंची। रुद्रनाथ की डोली फूलों से लदी थी। डोली के साथ निशाण, ध्वज, चांदी छड़ी, ढोल दमाऊ शामिल रहे। गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में पहुंचने पर शंख ध्वनि, डमरुओं और हर हर महादेव, जय जय रुद्रनाथ के जय घोष के साथ भगवान रुद्रनाथ की डोली का स्वागत किया गया। सैकड़ों दीपों से सजी आरती थालों से अभिनन्दन किया गया। रुद्रनाथ के पुजारी पंडित जनार्दन प्रसाद तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान रुद्रनाथ का पुष्प प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन के साथ रुद्रनाथ के पुजारी पंडित जनार्दन प्रसाद तिवारी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर 8000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन अभिनन्दन पुण्य प्राप्त किया।