
बागेश्वर। तहसील के द्यौराड़ा गांव समेत आसपास के गांवों मे इन दिनों जंगली सुअरों का आंतक बना हुआ है। सुअर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। कई किसान अपनी फसल बचाने के लिए जगराता कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन साल से उनके गांव में सुअरों का आतंक बना हुआ है। इस बार प्रकोप बढ़ गया है। पिछले 15 दिन से सुअरों ने उनका जीना मुहाल कर दिया है। रात के समय सुअर झुंडों में आ रहे हैं। उन्होंने खेतों में बोई फसल को चौपट कर दिया है। इसके अलावा सागभाजी को भी चौपट कर दिया है। हरीश जोशी, पितांबर जोशी तथा मोहन जोशी ने बताया कि तीन हजार रुपये खर्च कर रबी की फसल बोई है। अभी फसल ढंग से उगी भी नहीं है, लेकिन जानवरों ने उसे उजाडऩा शुरू कर दिया है। उनको खेत से उनकी मेहनत तक नहीं मिल रही है। उन्होंने वन विभाग से जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। इधर प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही ने बताया कि जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों कको पहल करनी होगी। विभाग इसके लिए हर संभव मदद करता है।



