मांस की अवैध दुकानों को बंद कराए पुलिस: सिटी मजिस्ट्रेट

हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम लाल ने कोतवाली ज्वालापुर को पत्र लिखकर कस्साबान और बकरा मार्केट में मांस की अवैध दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मांस की अवैध दुकानों के विषय में अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने अवैध मांस की दुकानों पर कार्रवाई न होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर प्राण त्याग देने की चेतावनी दी। मामले का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध मांस की दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए है। इस मौके पर विक्की चौहान, बक्शी चौहान, मुकेश गुप्ता, सत्येंद्र यादव, मोहित सैनी, अनिल सैनी, सौरभ चौहान, संजय मेहरा, श्यामसुंदर शर्मा, विधु चौहान, विकी प्रजापति, सागर चौहान, लव चौहान, दिवाकर वर्मा, संचित ग्रोवर, अनुज कौशिक, विनय प्रजापति आदि मौजूद रहे।