
पौड़ी। बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर बुर्जुग किसान ने डीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया है। कहा कि वे पिछले लंबे समय से बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग कर रहे है लेकिन शासन व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
कल्जीखाल ब्लाक के मोतीबाग सांगुडा निवासी बुजुर्ग किसान डा.विद्यादत्त शर्मा ने गुरुवार से डीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग किसान डा.विद्यादत्त शर्मा ने कहा कि बंदरों के आतंक से किसान परेशान है। किसान बंदरों के आतंक से इतने भयभीत हो गए है कि खेती छोड़ने को मजबूर हैं। कहा कि बंदरों के आतंक से लगातार गांवों में पलायन हो रहा है। कई बार शासन से लेकर प्रशासन तक बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई गई लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। कहा कि बंदरों के आतंक से भयभीत किसान अब खेती किसानी छोड़कर पलायन हो मजबूर हो रहे है। जिससे बड़ी संख्या में खेत बंजर होते जा रहे है। समस्या का हल नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है।