भाभी ने ननद पर तेजाब फेंका, मुकदमा दर्ज
रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली निवासी पूनम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका विवाह छपरौली थाना क्षेत्र बागपत उत्तर प्रदेश में हुआ था। पीड़िता का कहना है कि मंडावली में उसके बूढ़े माता-पिता हैं जो कि अक्सर बीमार रहते हैं। उन्हें देखने के लिए वह अक्सर आती जाती रहती है। पीड़िता का आरोप है कि उसका भाई तथा भाभी उसके माता-पिता का ख्याल नहीं रखते हैं। इसके कारण उसे समय-समय पर अपने माता-पिता की देखरेख के लिए मायके आना पड़ता है। पीड़िता ने बताया कि 22 जून को अपनी माता देखने के लिए आई थी। सुबह के समय वह अपनी गाय को पानी पिला रही थी। तभी उसकी भाभी उसके साथ अभद्रता करने लगी। मना करने पर वह अपने कमरे में गई और उसने तेजाब लाकर उसके चेहरे पर डाल दिया। इससे उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर उसके पिता व अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे चिकित्सक के यहां पहुंचाया और कोतवाली में भी इस संबंध में तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया।