जीआईसी हवालबाग ने नशा उन्मूलन पर प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली निकाली

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल के नेतृत्व में नशा उन्मूलन संबंधी प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों द्वारा तख्ती में विभिन्न स्लोगन लिखे गए एवं उनके द्वारा नारे लगाते हुए हवालबाग मुख्य बाजार तक लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही गत दिवस विद्यालय में नशा उन्मूलन संबंधी निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियों से इसे जीवन मे कभी भी ग्रहण नहीं करने की अपील की। रैली के हवालबाग मैदान में पहुंचने पर डॉ0 निर्मल कुमार पंत ने विद्यार्थियों को जीवन मे नशा न करने की शपथ दिलाई। जागरूकता रैली में समस्त विद्यार्थियों सहित संजय पांडे, टी डी भट्ट, दिनेश चन्द्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडेय, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, मोनिका जोशी, भगवत बगडवाल, नवीन वर्मा, कविता जोशी, संजय मेहता ने प्रतिभाग किया।