चम्पावत परिसर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर में मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। मंगलवार को बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करा कर शुल्क जमा किया। प्रवेश-प्रक्रिया को शांतिपूर्वक कराने को लेकर प्राचार्य प्रो चंद्र राम व परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट के मध्य चर्चा हुई। तत्पश्चात शिक्षकों व कर्मचारियों को विभिन्न प्रवेश समितियों की जिम्मेदारियां सौपी गई थी। मंङ्गलवार को चम्पावत परिसर के रूप में कई छात्र-छात्राओं द्वारा विधिवत अपना शुल्क जमा कराया गया। प्रवेश प्रक्रिया के प्रारम्भ होने पर कुलपति प्रो जे एस बिष्ट द्वारा भी प्रसन्नता व्यक्त की गई। परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई है। उक्त तिथि से पूर्व बीए प्रथम सेमेस्टर, बीएससी प्रथम सेमेस्टर व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं अपना शुल्क जमा कर दें। छात्र-छात्राओं की सुविधानुसार नैनीताल बैंक की शाखा परिसर में ही शुल्क जमा कर रही है।