
ऋषिकेश। आगामी चार जुलाई से शुरू होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने विभागीय अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यात्रा से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को नगर निगम ऋषिकेश के सभागार में जिलाधिकारी सोनिका ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चार जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे। लिहाजा सभी तैयारियां समय पर पूरी कर लें। आईडीपीएल क्षेत्र में बनने वाली अस्थायी पार्किंग में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटिंग, प्रकाश व्यवस्था के साथ मोबाइल टॉयलेट और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जाने वाले सभी शौचालयों की नियमित रूप से सफाई के साथ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ऊर्जा निगम को आईडीपीएल में अस्थायी पार्किंग स्थल से विस्थापित कॉलोनी, कैनाल गेट तक विद्युत पोल लगाकर उन पर शीघ्र तार डालकर स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा। चिकित्सा विभाग को अस्थायी पार्किंग में छह अस्थायी चिकित्सा केंद्र खोलने, श्यामपुर चौकी और इंद्रमणि बडोनी चौक पर मेडिकल कैंप लगाने और कांवड़ मेले के दौरान 108 आपातकालीन एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था ऋषिकेश से रायवाला तक करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पार्किंग स्थल पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लोक निर्माण विभाग को सभी मार्गों को दुरुस्त करने और वन विभाग को कावड़ यात्रा के दौरान जंगली हाथियों से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

