कांवड़ मेले से पहले ही शुरू हुआ कांवड़ियों का आगमन

हरिद्वार। चार जुलाई से कांवड़ मेले की विधिवत आगाज हो जाएगा। वहीं, कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले की शिवभक्त हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को जाने लगे हैं। सोमवार को गाजियाबाद से आई छह कांवड़ियों की टोली गंगाजल अपने कंधे पर लेकर हरकी पैड़ी से निकले। शिवभक्तों ने कहा कि वह किसी इच्छा को लेकर कांवड़ नहीं ले जा रहे हैं। कहा कि उन्होंने श्रद्धा और अपने सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए कांवड़ उठायी है। शासन प्रशासन चार जुलाई से होने वाले कांवड़ मेले की तैयारियों में जुट गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर सीसीआर में समीक्षा बैठक ली। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों से कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली। एक तरफ अभी कांवड़ मेले का आगाज चार जुलाई से विधिवत तौर पर होना है। लेकिन कांवड़ मेले के शुरु होने से पहले ही हरिद्वार में कांवड़ियों का आना शुरु हो गया है। सोमवार को गाजियाबद से आए मनु त्यागी, अभिषेक त्यागी, रवि त्यागी, बिटटू त्यागी, मोहित त्यागी, अवनीश त्यागी और अंशुल त्यागी गंगाजली में गंगाजल भर कंधे पर कांवड़ लेकर हरकी पैड़ी से निकले। कहा कि पिछले वर्ष वह डाक कांवड़ लेकर गए थे। इस बार पैदल कांवड़ लेकर निकले हैं।