16/06/2023
दोस्त का जन्मदिन मनाने गए दो युवकों की डूबकर मौत, क्षेत्र में मातम
चमोली। दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए विकासखंड थराली के ग्राम पंचायत लोल्टी, हरचन के 5 दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई। ग्राम पंचायत हरचन और लोल्टी के 5 दोस्त अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने मेगड़ी स्टेट के नरसिंह चौरा मंदिर गए हुए थे। वहीं मंदिर से दो किलोमीटर दूर एक तालाब में नहाते वक्त सूरज गुसाईं पुत्र बलवंत सिंह गुसाईं, गब्बर सिंह पुत्र स्वर्गीय मनोहर सिंह गुसाईं की डूब कर घटनास्थल पर मौत हो गई। तहसील प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप चिकित्सालय बैजनाथ भेज दिया है। 2 युवकों की मौत का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।