31/05/2023
सड़क किनारे हुड़दंग करने पर 07 हुड़दंगियों पर चालानी कार्यवाही
अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। बुधवार 31 मई को लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत सड़क किनारे हुडदंग कर न्यूसेंस फैलाने और गंदगी करने पर 07 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 08 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।