बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर संग मारपीट

नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने पड़ोसियों पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉ. देवाशीष मल्लीताल स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह मल्लीताल के एक मकान में पेइंग गेस्ट के रूप में रहते हैं। आरोप है कि उनके पड़ोसियों की ओर से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। डॉक्टर ने इसकी शिकायत मकान मालिक से की। आरोप है कि इसके बाद पड़ोसी और अधिक अभद्रता पर उतर आए। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। डॉक्टर का कहना है कि उनपर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाने का भी प्रयास किया गया। उन्होंने कोतवाली पुलिस से करवाई की मांग की है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!