तुच्छ राजनीति और षडयंत्र कर रहे हैं कांग्रेस नेता: अग्रवाल

ऋषिकेश। गुमानीवाला में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में सभी ने बीते दिनों वित्त मंत्री के खिलाफ की गई महापंचायत की निंदा की। वक्ताओं ने कांग्रेस नेताओं पर तुच्छ राजनीति करने और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया। शुक्रवार को अमितग्राम गुमानीवाला में आयोजित जनसभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग तुच्छ राजनीति के जरिए ऋषिकेश में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों का साथ देकर कांग्रेस क्षेत्र में भय और अराजकता का माहौल पैदा कर रही है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करती है। क्षेत्र का विधायक होने के नाते साढ़े 16 वर्षों में उनकी ओर से भी हर वर्ग, हर समाज का सम्मानकर समुचित विकास पर उनकी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण किया गया। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जो विधानसभा चुनाव में लगभग 20 हजार मतों के अंतर से पराजित होता है, वो उनके द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों से परेशान होकर तथा उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर जनता को भ्रमित कर रहा है। पार्षद वीरेंद्र रमोला ने कहा कि बीते रोज तथाकथित लोगों ने श्यामपुर में जनसभा कर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जहर उगला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी ने कहा कि प्रदेश में जी-20 में विदेशी मेहमान पहुंचे हैं, ऐसे में बाहरी लोगों के साथ एकत्र होकर कूटरचना की गई है। समाजसेवी रंजीत थापा ने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ मुट्ठीभर लोग ऐसे लोगों के साथ दे रहे हैं, जो स्वयं को समाजसेवी होने का दावा करते है। जबकि वास्तविकता यह है कि ऐसे लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने में अव्वल हैं। साथ ही आरटीआई का गलत इस्तेमाल कर रहे है। इस दौरान लोगों ने मंत्री डा. अग्रवाल के समर्थन में नारे लगाए और समाज में नकारात्मकता फैला रहे तथाकथित लोगों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। मौके पर प्रेम सिंह रावत, केपी डंगवाल, पूर्णानंद जोशी, धनीराम गौड़, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, भुवन चंद फुलारा, विरेंद्र बिष्ट, राजू गुनसोला, मोहन प्रसाद गौड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला उनियाल, रूपा रमोला, अन्नू भट्ट, गुंजन, सुमन पैन्यूली, सत्यपाल राणा आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!