
नई टिहरी। बदरीनाथ यात्रा से लौट रही एक कार यहां अनियंत्रित होकर मन्दिर मोहल्ले के ऊपर गिरते-गिरते बच गई। तेज गति की कार पैराफिट से टकराकर रुक गई। जिससे कार खाई में गिरने से बाल-बाल बची। कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। बीती रविवार देर शाम देवप्रयाग स्थित मन्दिर मोहल्ले के ऊपर से गुजरने वाले राजमार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया। राजमार्ग पर बदरीनाथ यात्रा से लौट रही तेज रफ्तार कार यहां अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित पैराफिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजबूत पैराफिट का एक हिस्सा टूट गया। इससे पहले कार यहां घरों के ऊपर गिरती उसके पिछले टायर मलबे में फंस गए। आस-पास के लोगों ने कार सवार सभी लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया। कार सवार कटिहार बिहार निवासी सुरजीत घोष पुत्र हरिहर को गुम चोट आ गई। जबकि चालक अतुल पुत्र कलीराम उत्तरी सिविल लाइन साकेत मुज्जफरनगर उप्र को हल्की चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बागी में भर्ती करवाया। कार में सवार सुरजीत घोष की बेटी, दामाद व नातिन पूरी तरह सुरक्षित रही। एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।