दहेज हत्या में पति गिरफ्तार
हरिद्वार। विवाहिता की दहेज हत्या के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, चार दिन पहले पेशे से सब्जी विक्रेता सलमान की सुबह के वक्त अपनी पत्नी से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद शबनम ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। तीन वर्ष पूर्व दोनों का निकाह हुआ था और उनकी एक बेटी भी है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरवाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इस मामले में शबनम के भाई आजाद ने सलमान व उसके परिवार वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले में विवाहिता के पति सलमान निवासी अमर कॉलोनी, ईदगाह के पीछे ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।