विपक्ष के पंचायत प्रतिनिधियों को तंग कर रही है सरकार – माहरा

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर विपक्ष के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को तंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्यपाल से इस विषय पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में करना माहरा ने कहा है कि राज्य सरकार विपक्ष के चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को झूठे आरोपों में फंसाकर, पद से हटाने का प्रयास कर रही है। बदले की भावना के तहत पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों तक के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। बागेश्वर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी के खिलाफ की गई कार्रवाई इसका प्रमाण है। इससे पूर्व चमोली और उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ ही नगर पालिका श्रीनगर की अध्यक्ष को भी हटाने की कार्यवाई सरकार कर चुकी है। माहरा ने कहा कि विपक्षी दल के चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को अलोकतांत्रिक तरीके से पदच्युत किया जाना लोकतंत्र और पंचायती राज व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इसलिए प्रदेश में संवैधानिक संरक्षक होने के नाते, राज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए, सरकार को उचित दिशा निर्देश दें।