25/04/2024
920 ग्राम चरस समेत एक गिरफ्तार
हल्द्वानी(आरएनएस)। काठगोदाम पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि मल्ला काठगोदाम चौकी के पास चेकिंग के दौरान रानीबाग की तरफ से आ रही बाइक को रोका तो उसके पास से 920 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम धानाचूली निवासी राजेन्द्र सिंह बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हल्द्वानी में सांगुड़ी गार्डन में रहता है और इंडेन गैस की गाड़ी चलाता है। उसने बताया कि वह चरस नाई गांव में रहने वाले राजू नयाल से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक सीज कर दी है।