छह पदों के लिए 11 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

नैनीताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल भीमताल के आगामी 23 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र जमा हुए। इसमें निर्धारित समय तक छह पदों के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराए। अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र बिक्रे थे, लेकिन भरत लोसाली ने नामांकन जमा नहीं कराया। अध्यक्ष पद पर मनोज दुर्गापाल, सौरभ रौतेला व अखिलेश सेमवाल ने नामांकन जमा कराया है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए हिमांशु रौतेला, पदम कुल्याल और ललित पोखरिया एवं उप सचिव पद के लिए आशु पाठक और मनोज कुमार ने नामांकन पत्र जमा किया है। महिला उपाध्यक्ष पद पर मुक्ता खंडका और महामंत्री पद पर पवन जोशी और कोषाध्यक्ष पद पर मोहित श्रीवास्तव ने नामांकन जमा कराया। मुख्य चुनाव अधिकारी रामपाल गंगोला ने बताया कि बुधवार को नाम वापसी होगी। इन पदों पर एक-एक नामांकन जमा होने के चलते इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। यहां नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी रामपाल गंगोला, पंकज जोशी, प्रवीण पटवाल, पंकज उप्रेती, शरद पांडे, चंदन नौगाई आदि ने सहयोग प्रदान किया।…. महामंत्री, महिला उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का निर्विरोध बनना तय: व्यापार मंडल भीमताल के महामंत्री पद पर पवन जोशी, महिला उपाध्यक्ष पद पर मुक्ता खंडका और कोषाध्यक्ष पद पर मोहित श्रीवास्तव का निर्विरोध निर्वाचन तय है। महामंत्री पद पर पवन जोशी और चारू चंद्र जोशी, महिला उपाध्यक्ष पद के लिए मुक्ता खंडका और जीवंती आर्या एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए कौशल पांडे व मोहित श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र की खरीद की गयी थी, लेकिन मंगलवार को इन पदों के लिए नामांकन पत्र जमा करने के निर्धारित समय तक एक-एक ही नामांकन जमा हो सके। जिसके चलते महामंत्री पद पर पवन जोशी, महिला उपाध्यक्ष पद पर मुक्ता खंडका व कोषाध्यक्ष पद पर मोहित श्रीवास्तव का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इन पदों के उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा की मात्र औपचारिकताएं शेष बची हैं।


शेयर करें