45 लाख की साइबर ठगी करने का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)
रुद्रपुर(आरएनएस)। ऊधमसिंह नगर निवासी एक युवक के साथ 45.50 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के आरोपी को एसटीएफ की साइबर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि जुलाई माह में काशीपुर ने बताया कि उनको एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को ट्राई डिपार्टमेन्ट का अधिकारी बताकर मुंबई काईम ब्रांच पुलिस ने आपके आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर 17 केस पंजीकृत होने की सूचना दी है। इसके बचेन के लिए उनसे 45.50 लाख रुपये मांगे थे। मामले में पंतनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। शुक्रवार रात टीम ने आरोपी चमनपुरा रामपुर अवस्थी थाना बरियारपुर जिला देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को लखनऊ के गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बैंक चैक बुक बरामद हुई है।
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)