31 जुलाई को हरियाली तीज और 2 अगस्त को मनाई जाएगी नागपंचमी

हल्द्वानी। इस वर्ष हरियाली तीज पर्व 31 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन महिलाएं व्रत रख पूजा पाठ कर आपने पति की लंबी उम्र व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना करती हैं। इस बार तीज पर रवि योग बन रहा है। उन्होंने बताया कि अगर लड़कियां श्रद्धापूर्वक माता पार्वती की पूजा अर्चना करें तो उन्हें मनचाहा वर मिलने की संभावना होती है। महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनकर पूजा पाठ करें और झूला झूलें तो विशेष फलदायी माना जाता है। हरा रंग प्रकृति के साथ-साथ अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है। अशोक ने बताया कि इस बार नागपंचमी 2 अगस्त, मंगलवार को मनाई जाएगी। ऐसा माना जाता है कि नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के साथ साथ भगवान शिव की पूजा, रुद्राभिषेक किया जाये तो बच्चों की कुण्डली से कालसर्प दोष मिट जाता है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version