Site icon RNS INDIA NEWS

शहर में प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली कर रहे पुलिस जवान का वीडियो वायरल, हुआ निलंबित

नैनीताल। यहां खुलेआम अवैध वसूली के लिए पर्यटकों को परेशान करने वाले पुलिस जवान को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नशे में धुत जवान बारह पत्थर चौकी में शहर प्रवेश के नाम पर गाड़ी वालों से 200 रुपये की मांग कर रहा था। मामले की जांच नैनीताल की सीओ विभा दीक्षित को सौंप दी गई है।

दरअसल नैनीताल में खुलेआम अवैध वसूली करने वाले एक पुलिस जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। ये जवान बारह पत्थर चौकी में शहर प्रवेश के नाम पर 200 रुपयों की मांग कर रहा था। पुलिस अब वीडियो प्राप्त होने के बाद जांच कर रही है।

नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में नैनीताल से लगभग तीन किलोमीटर दूर, पुलिस का बारह पत्थर में चैक पोस्ट है। यहां नैनीताल प्रवेश से पहले गाड़ियों को नियमानुसार चैक किया जाता है। यहां मल्लीताल कोतवाली का एक जवान ड्यूटी पर खड़ा हो गया जो नशे में धुत्त था। जवान ने गाड़ियों को चैकिंग के नाम पर रोककर बेवजह तंग करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद जवान ने रुपयों की मांग कर दी। रामनगर से कैटरिंग के काम से नैनीताल आ रहे कारीगर अजय कुमार ने बताया कि वो और उनके साथी सड़क मार्ग से नैनीताल आ रहे थे, जब बारह पत्थर चौकी पर उन्हें रोक लिया गया। पुलिस जवान के अनावश्यक रूप से रोकने के बाद अजय कुमार ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन बेशर्म जवान जरा भी नहीं हिचका। उसने कई तर्क और कुतर्कों के बीच रुपयों की डिमांड जारी रखी। अजय ने आरोप लगाया है कि जवान उससे जबरन 500 रुपए की डिमांड कर रहा था। जवान अजय के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता रहा। अजय अपनी गाड़ी संख्या यू.के. 19 सी.ए.1064 से नैनीताल पहुंचने वाले थे, लेकिन उन्हें इस शराबी पुलिस वाले का सामना करना पड़ा।

अजय ने ये भी बताया कि इससे पहले भी उन्होंने इसी जवान की एक गाली गलौच करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में डाली है जो सही है। अजय ने इस पूरे वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट में शेयर किया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने वीडियो के वायरल होते ही संबंधित कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच नैनीताल की सीओ विभा दीक्षित को सौंप दी है।


Exit mobile version