केदारनाथ धाम और आसपास से 30 टन प्लास्टिक कचरा निकाला
नैनीताल(आरएनएस)। केदारनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त करने का जिम्मा नैनीताल के प्रकृति प्रेमी एवं युवा ट्रैकर सत्यम भट्ट ने उठाया है। सत्यम ने अपने एक्सप्लोरर ग्रुप के साथ मिलकर चार दिन केदारनाथ में अभियान चलाया। 22 किमी ट्रैकिंग रूट समेत मंदिर के आसपास प्लास्टिक और कूड़े की सफाई की। सत्यम ने बताया कि उन्होंने अपने ग्रुप ‘द एक्सप्लोरर टूबी अ गुड ट्रैवलर और विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से केदारनाथ और आसपास के ट्रैक को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया l उनकी टीम के 20 सदस्य शामिल थे। केदारनाथ से लगभग 30 टन कूड़ा निकाला गया l जिसे नगरपालिका की मदद से केदारनाथ से नीचे लाया गया और कूड़े का निस्तारण किया गया l उन्होंने बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में लोग घूमने जाते हैं, तो अपने साथ उन्हें प्लास्टिक का सामान नहीं ले जाना चाहिए l सबसे ज्यादा प्लास्टिक की बोतल कूड़े से निकली। केदारनाथ ट्रैक में जगह-जगह पर पानी के स्रोत हैं l पानी की बोतल खरीदने से बेहतर है, कि लोग अपने साथ घर से बोतल लेकर जाएं और स्रोतों से भरते रहें।