दो साल से गुमशुदा बच्चे को परिजनों से मिलवाया

almora property
almora property

रुड़की। दिल्ली में रह रहे सुपौल (बिहार) निवासी परिवार का नौ साल का बच्चा लापता हो गया। दो साल बाद पुलिस को वही किशोर लक्सर के भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र में घूमता मिला। शिनाख्त के बाद पुलिस ने बच्चा उसके पिता को सौंप दिया है। बीते सोमवार को लक्सर कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी में तैनात सिपाही मनोज डोभाल को किसी ने फोन कर बताया कि बिहार की भाषा बोलने वाला करीब 11 साल का एक बच्चा गांव के बाजार में घूम रहा है। सिपाही डोभाल बच्चे को चौकी ले आए। बच्चा सहमा और भूखा भी था। खाना खिलवाने के बाद सिपाही ने उससे पूछताछ की लेकिन उसकी पूरी बात समझ में नहीं आई। इस पर बिहार की भोजपुरी भाषा के एक जानकार को बुलवाकर उससे पूछा गया। मालूम हुआ कि बच्चा बिहार में जिला सुपौल के ग्राम छातनी थाना रतनपुरा निवासी बुद्धू का बेटा वरूण है।

शेयर करें
Please Share this page as it is