राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया गया माल्यार्पण, अहिंसा व शांति की ली गई प्रतिज्ञा

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान

बागेश्वर। आज दिनाँक- 02-10-2020 को मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गई तथा महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अहिंसा एवं शांति की प्रतिज्ञा की शपथ दिलाते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई। इसी क्रम में महेश चंद्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं समस्त थाना प्रभारियों/फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/फायर स्टेशन प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा अपने अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारी गणों को अहिंसा एवं शान्ति की प्रतिज्ञा की शपथ दिलाते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई ।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार आज दिनांक: 02-10-2020 को जनपद पुलिस द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं कार्यालय स्टाफ के साथ पुलिस कार्यालय में साफ-सफाई करायी गई एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, समस्त थाना/चौकी, फायर स्टेशन एवं शाखाओं में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी,फायर स्टेशन व शाखा कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की गई।


शेयर करें