27 अप्रैल को खुलेंगे मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  विश्व प्रसिद्ध डोडीताल स्थित प्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट आगामी 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले दिए जाएंगे। रविवार को नागदेवता अगोड़ा की अनुमति के बाद यह निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी ओर कपाटो‌द्घाटन की तैयारियों को लेकर डोडीताल पर्यटन विकास समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।भगवान गणेश की जन्मस्थली माने जाने वाले डोडीताल में मां अन्नपूर्णा का प्राचीन मंदिर स्थित है। जहां पर हर साल सैकड़ों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक तथा श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। शीतकाल में यह पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक जाने के कारण सर्दियों में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, जबकि गर्मियां शुरू होने पर वैदिक पंचांग के अनुसार देव अनुमति से इस मंदिर का कपाटो‌द्घाटन किया जाता है। रविवार को डोडीताल पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष बलदेव राणा की अध्यक्षता में समिति की एक बैठक आहुत हुई। बैठक में डोडीताल कपाट के उद्घाटन को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष बलदेव राणा और पूर्व जिपं सदास्य कमल सिंह रावत ने बताया कि गणेश चतुर्थदशी के दिन इस वर्ष 27 अप्रैल को डोडीताल स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट खोले जायेंगे। जिसके लिए 26 अप्रैल को नाग देवता की अगुवाई में सभी ग्रामीण देव डोलियों संग अगोड़ा से डोडीताल के लिए रवाना होंगे। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष अस्सी गंगा घाटी के पर्यटक स्थल डोडीताल में भारी संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंचेंगे। कहा कि मंदिर समिति की ओर से कपाटो‌द्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बैठक मं डा. राधेश्याम खंडूड़ी, विजेन्द्र सिंह रावत, उम्मेद सिंह पंवार, देवेन्द्र सिंह चौहान, धमेन्द्र सिंह पंवार, महादेव सिंह रावत, भजन लाल शाह, अनोज सिंह, सुमन पंवार, महेंद्र सिंह पंवार, संजय पंवार आदि मौजूद रहे।