25 अगस्त से स्वर्गीय मोहन लाल वर्मा मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन

अल्मोड़ा। एनटीडी फुटबॉल क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा मेमोरियल सिक्स ए साईड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रैमजे ग्राउंड हीरा डूंगरी में 25 अगस्त से किया जाना सुनिश्चित किया गया। क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी द्वारा बताया गया कि इस बार टूर्नामेंट में 16 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा जीतने वाली टीम को ₹11000 व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को ₹5000 व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी तथा टूर्नामेंट में गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव्स आदि आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे। टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा।बैठक में क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, एनटीडी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा, अजय वर्मा, पंकज वर्मा, भुवन तिवारी, धीरेंद्र मर्तोलिया, राजू बिष्ट, हिमेंद्र मत्यानी, पंकज कांडपाल, महेश बिष्ट, आबिद अली, अकरम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!