27/03/2021
212 पेटी उत्तराखंड ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ लोडर चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
विकासनगर। त्योहारी सीजन के चलते सेलाकुई पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाया। शनिवार तडक़े देहरादून की ओर से सेलाकुई आ रहे एक लोडर की पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस ने लोडर में 212 पेटी उत्तराखंड ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद कर लोडर सवार चालक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि उक्त शराब को एफएल-2 से प्रेमनगर देहरादून स्थित शराब की दुकान के लिए निकासी दिखाया गया।आरोपी लोडर चालक गोविंद पुत्र जयपाल निवासी निरंजनपुर नई सब्जी मंडी कोतवाली पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लोडर को सीज कर दिया है। एसओ ऋतुराज सिंह रावत ने बताया कि पकड़ी गयी शराब उत्तराखंड ब्रांड की है। जिसकी कीमत करीब बारह लाख रुपये है।