14/09/2020
19 सितंबर तक बढ़ी आवेदन तिथि
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने घरेलू सत्र के लिए आवेदन की तिथि बढक़ार 19 सितंबर कर दी है। कोविड 19 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन उत्तरकाशी ने जिला लीग समेत सभी प्रारूपों के लिए ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण प्रक्रियां शुरू कर दी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जवेद खान ने बताया कि सीएयू के दिशानिर्देश पर कोविड 19 को देखते हुए 14 सितंबर से 19 सितंबर तक के सभी वर्ग के खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा दिया गया है। कहा कि खिलाडिय़ों को पंजीकरण के समय फिटनेस सर्टिफिकेट पेश करना अनिवार्य है। जिसके बाद खिलाड़ी घरेलू सत्र में खेल सकेंगे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में पंजीकरण हो रहे हैं। जिले के खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र, मेडिकल की मूल और फोटोस्टेट कापी सहित अन्य दस्तावेज जरूर लायें।