04/04/2024
19 अप्रैल से 01 जून तक एग्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध
अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के साथ-साथ चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7:00 बजे से 01 जून 2024 की शाम 6ः30 बजे के बीच किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के परिणाम के प्रकाशन व प्रचार प्रसार करने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया ने बताया की प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरषोत्तम द्वारा बताया गया है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति मत सर्वेक्षण के परिणाम का प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रसारण नहीं करवा सकेगा। उक्त अवधि के दौरान एग्जिट पोल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।