अल्मोड़ा: 14 सितंबर को आयोजित होगी लोक अदालत

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा के अध्यक्ष तथा जनपद न्यायाधीश श्रीकांत पाण्डेय ने बुधवार को जिला न्यायालय में प्रेस वार्ता आयोजित की। वार्ता में उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से 14 सितंबर को जनपद के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला न्यायालय तथा वाह्य स्थित न्यायालय में होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल मामले, बैंक लोन रिकवरी के मामले, बीमा संबंधित, मोटर दुर्घटना संबंधित, पारिवारिक व वैवाहिक विवाद, चैक बाउन्स के मामले, बिजली व पानी से संबंधित शमनीय विवाद, मोटर वाहन के शमनीय प्रकृति के मामले एवं शमनीय प्रकृति के अन्य सभी अपराधिक मामलों आदि का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जा सकता है। उन्होंने सभी आम जनमानस व स्टेक होल्डर से राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है। यहाँ पत्रकार वार्ता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तथा सीनियर सिविल जज शचि शर्मा मौजूद रही।