136 नशे के इंजेक्शन संग दो युवक गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने 136 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी मेडिकल स्टोरों से इंजेक्शन खरीदकर नशेड़ियों को बेचते थे। सोमवार को कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया रविवार शाम कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी टीम के साथ चेकिंग के लिए जा रहे थे। इस दौरान चीमा चौक पर जाम लग गया‌। जिसे खुलवाने के लिए वह लोग उतरे तो दो युवक उनको देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। युवकों के हाथ में पकड़े दो बैगों की तलाशी लेने पर उसमें 136 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहल्ला काजीबाग निवासी आदिल उर्फ जुम्मा पुत्र बुद्धू और मोहल्ला महेशपुरा निवासी विशाल उर्फ विक्की पुत्र बताया। आरोपियों ने बताया वे इंजेक्शन बाग में नशेड़ियों को बेचते हैं। वह इंजेक्शन होली चौक के पास स्थित दो मेडिकल स्टोरों से खरीद कर लाते हैं। दोनों मेडिकल स्टोर बिना डॉक्टर की पर्ची के इंजेक्शन देते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में एसआई धीरेंद्र परिहार, प्रेम कनवाल, ईश्वर, गौरव सनवाल रहे।


शेयर करें