ऋषिकेश में 10 सितम्बर को डेंगू के 14 नए केस

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू लगातार डंक मार रहा है। डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को डेंगू के 14 नए मामले सामने आए हैं। संवेदनशील क्षेत्र चंद्रभागा चंद्रेश्वरनगर में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में पिछले दो सप्ताह से तेज बुखार, सिरदर्द की शिकायत, मांसपेशियों, जोड़ों में दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते की शिकायत लेकर लगातार लोग आ रहे हैं। डॉक्टर डेंगू की आशंका के चलते मरीजों को पैथोलॉजी जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। शनिवार को सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब की जांच रिपोर्ट में 14 लोग डेंगू पॉजिटिव आए हैं। इसमें डेंगू के लिहाज से संवदेनशील चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर निवासी एक आठ वर्षीय बालक और एक 33 वर्षीय युवक है। चंद्रेश्वरनगर से सटे शीशमझाड़ी से दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 10 वर्षीय और 17 वर्षीय किशोरी है। चौदहबीघा निवासी 47 वर्षीय महिला, मायाकुंड में 18 वर्षीय युवक,आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र मार्ग में 50 वर्षीय व्यक्ति, तपोवन में 77 वर्षीय बुर्जुग महिला, कैलासगेट, मुनिकीरेती में 36 वर्षीय युवक, रामझूला में 20 वर्षीय युवक, ब्यासी में 20 वर्षीय युवक, ढालवाला में 37 वर्षीय युवक, मीरानगर आईडीपीएल निवासी 29 वर्षीय युवती और गंगानगर ऋषिकेश के 28 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है।