बंद पैदल मार्ग खोलने में खुद जुटे ग्रामीणVillagers engaged in opening closed walkways

विकासनगर।तहसील क्षेत्र की पपडिय़ान के मादड़ी मजरे के निवासियों को इन दिनों दोहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। सडक़ मार्ग से वंचित इस मजरे को मुख्य गांव और मुख्य मार्ग से जोडऩे वाला एक मात्र पैदल मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है। जिससे करीब चार सौ की आबादी का अन्य ग्रामीणों से संपर्क कट गया। पिछले तीन दिनों से बंद पैदल मार्ग को खोलने की अब ग्रामीण खुद कवायद कर रहे हैं, जिससे कि आसानी से आवाजाही हो सके। ग्रामीण भूपाल सिंह तोमर, प्रेम सिंह, बल्लीराम, विरेंद्र सिंह, भूपाल चौहान, भाव सिंह, राजेंद्र सिंह ने बताया कि मजरे में सडक़ सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को हर रोज तीन किमी की दूरी नापकर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता है। लेकिन तीन पहले हुई बारिश में मजरे को जोडऩे वाला पैदल मार्ग बंद हो गया। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि गांवों के बंद पैदल मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे।