रास्ते में बस बदलकर पूरा हो रहा मसूरी का सफर

देहरादून(आरएनएस)। रोडवेज ने मसूरी के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन ग्लोगी के पास यात्रियों को सड़क के भूधंसाव वाले हिस्से को पैदल पार कर दूसरी बस से मसूरी जाना पड़ रहा है। मसूरी से आने वाले यात्री भी ऐसी ही व्यवस्था के तहत देहरादून आ रहे हैं। ग्लोगी के पास भूधंसाव के कारण देहरादून-मसूरी रूट पर भारी वाहनों का संचालन एक सप्ताह से बंद है। रोडवेज की बसें भी नहीं चल पा रही थी, जिस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी। रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की है। विकासनगर के रास्ते चार बसों को मसूरी भेजा गया, जो मसूरी से यात्रियों को ग्लोगी तक छोड़ रही है। देहरादून की बसें यात्रियों को ग्लोगी तक छोड़ रही है। यहां यात्री बसों की अदला-बदली कर रहे हैं। भू-धंसाव वाले हिस्से को पैदल पार कर रहे हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन स्थित मसूरी बस अड्डे के स्टेशन अधीक्षक मेजपाल सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था से बसों का संचालन शुरू किया गया है। गुरुवार को बसों ने देहरादून से 26 फेरे लगाए हैं। बस सेवा शुरू होने की ज्यादातर यात्रियों की अभी जानकारी नहीं है, जिस कारण सवारी कम है।


Exit mobile version