10 हजार रुपये का इनामी चोर स्मैक के साथ गिरफ्तार

ऋषिकेश। नशा तस्करी में एक युवक को पुलिस ने मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी में पुलिस को स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि, आरोपी हरिपुरकला क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले में फरार 10 हजार रुपये का ईनामी आरोपी है। पेशी के बाद न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक इसी साल हरिपुरकला से एक बाइक चोरी हुई थी। इसमें आरोपी मोहित और उदेशपाल को पहले गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, तीसरा आरोपी अंकित पाल फरार चल रहा था। आरोपी पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। रविवार रात गश्त के दौरान मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक संदिग्ध युवक पुलिसकर्मियों को खड़ा दिखा। हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उससे 9.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने नाम अंकित पाल पुत्र स्व. रंकेशपाल निवासी प्रेमपुरी, शामली बस अड‌्डा, मुजफ्फनगर, यूपी बताया। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी हरिपुरकला में बाइक चोरी में फरार तीसरा आरोपी है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि अंकित पर रायवाला के अलावा हरिद्वार और दिल्ली में बाइक चोरी और आबकारी ऐक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि आरोपी स्मैक का खुद भी आदी है और यह खेप वह हरिद्वार-रायवाला क्षेत्र में बेचने के लिए निकला था।


शेयर करें