छह हजार का लालच देकर एक लाख की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  छह हजार का लालच देकर एक युवक से करीब एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रीत विहार कॉलोनी निवासी जाकिर अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 नवंबर 2023 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वह आंगनबाड़ी से बात कर रहा है। उनके बेटे के लिए सरकार की तरफ से छह हजार की धनराशि आई है। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा गया। उनके बेटे ने लिंक से अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड किया और अपने खाते की डिटेल ऐप में डाल दी। अचानक चार दिन बाद उनके मोबाइल पर खाते से 99 हजार 999 रुपये कटने का मैसेज आया। जब उन्होंने अपने बैंक में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि ऐप के जरिए रकम निकाली गई है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


error: Share this page as it is...!!!!